PublisherRaj Comics
LanguageHindi
Release Date10/1/1991
PagesN/A
Description
समुद्री सतह से तेरह हजार फुट की ऊँचाई पर स्थित चिनार गुल बांध के टूटने से आती है वहां भयंकर बाढ़! इतनी ऊंचाई पर बाढ़ आने के कारण जानने के लिए ध्रुव को भेजा जाता है हिमालय! जहां उसका सामना होता है हिमालय की दंतकथाओं के रहस्यमय पात्र हिममानव यतियों से और खुलता है एक ऐसा जबरदस्त षड्यंत्र जो ध्रुव जैसे महारथी को भी हिलाकर रख देता है
